Joke 1:
भिखारी – ऐ भाई एक रुपया देदे, तिन दिन से भूखा हूँ।
राहगीर – तिन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!
Joke 2:
बंता ने हजामत की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया।
बंता: मूंछ रखनी है?
ग्राहक: हां।
बंता ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए:
लो रख लो, जहां रखनी है।
Joke 3:
पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी..
डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,हमेशा खुश रखो,
घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे..
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?”
पत्नी बोली “ डाक्टर ने जवाब दे दिया है”
Joke 4:
टीचर: पप्पू, चलो अब मुझे वॉटर का फॉर्मूला बताओ...
पप्पू-HIJKLMNO
टीचर-गधे! ये क्या बकवास है...
पप्पू- आपने ही तो वॉटर का फॉर्मूला H to O बताया था।
Joke 5:
दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
पहला : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
दूसरा: अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि
हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..
You may also like
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए 14 करोड़` रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है
Suzie Bates ने पकड़ा Women's World Cup 2025 का बेस्ट कैच! फैंस बोले- 'ये तो लेडी फिलिप्स है'
जयपुर में साइनबोर्ड पर नेताओं के जन्मदिन के पोस्टर, नागरिकों में नाराजगी
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी` लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
सिरसा: भारत का दृष्टिकोण विश्व कल्याण और मानवता के हित में: डॉ. चौहान